महासमुंद : घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने पर 5 सिलेंडर जप्त
महासमुंद : अनुविभागीय अधिकारी (रा.) महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और नापतौल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा महासमुंद शहर की मुख्य सड़क किनारे लगाए जाने वाले छोटे मंझोले ठेला में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पाया गया ।
जिसकी पर उक्त टीम द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम अधिनियम (प्रदाय, वितरण एवं विनियमन) आदेश 2000 का उल्लघंन पाए जाने के कारण 5 घरेलू गैस सिलेंडर की जब्ती की कार्यवाही की गई।
सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में बनाए गए नियमों को दरकिनार कर शहर में घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग बगैर किसी भय के लोगो द्वारा व्यवसायिक उपयोग किए जाने संबंधित जानकारी मिलने पर तुरंत एसडीएम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियों ने कार्रवाई क़र पाँच घरेलू गैस सिलेंडर जप्त कर कार्रवाई की गई ।
Leave A Comment