ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  मछली उत्पादक श्री राजकुमार मोबाईल एप के जरिए कर रहे निगरानी
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पशुपालन के साथ-साथ मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। महासमुन्द जिले में मछली पालन करना काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है। इस कारोबार को शुरू करने के लिए खेती किसानी करने वालें किसान भी करने लगे हैं।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण बसना ब्लाॅक के ग्राम पंचायत चिर्राचुवा के किसान श्री राजकुमार ने खेती किसानी के साथ-साथ अपनी 25 डिस्मिल जमीन पर मनरेगा योजनान्तर्गत डबरी निर्माण कराकर मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया है। अपनी डबरी के पानी से वे लगभग ढाई एकड़ की खेती को भी सिंचित कर लेते हैं।

उन्होंने इस साल अपने डबरी में मछली बीज डाला है। उनके डबरी की मछली का वजन कुछ ही महीनों में तकरीबरन एक किलोग्राम हो गया हैं। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 80 हजार रूपए हैं। श्री राजकुमार ने बताया कि लगभग एक से डेढ़ माह बाद इन मछलियों का वजन एक से डेढ़ किलोग्राम और बढ़ जाएगा। जिसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलेगी।

मछली पालनकर्ता श्री राजकुमार ने अपनी मछलियों की निगरानी के लिए आधुनिक यंत्रों का सहारा लिया हैं। उन्होंने मछली तालाब निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों लगाए हैं और मोबाईल एप के जरिए घर बैठें निगरानी कर रहे हैं। उनके इस कार्य में मनरेगा के बेयरफुट तकनीशियन (बीएफटी) श्री शिव कुमार ने मदद की हैं। किसान श्री राजकुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी मिला हुआ है।

श्री राजकुमार राज्य और केन्द्र सरकार की हितकारी योजनाओं का बेहतर उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों का बेहतर भविष्य बनानें में भी लगे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook