महासमुन्द : गांधी जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
आॅनलाइन शामिल हुए स्कूल के विद्यार्थी

महासमुन्द : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शुक्रवार 02 अक्टूबर को सरायपाली के मा.स.गो. शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम) में चित्रकला, रंगोली, निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आॅनलाईन आयोजन कराया गया।

उक्त प्रतियोगिता के बारे में शिक्षिका श्रीमती संगीता पंडा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा छठवीं, सातवीं और कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को शामिल की गई थी।

प्रतियोगिता के विषय स्वच्छ भारत, महात्मा गांधी से जुड़े घटनाक्रम व खादी के साथ स्वदेशी अवधारणा आदि थे। प्रतियोगिता में स्कूल के 32 विद्यार्थी आॅनलाईन शामिल हुए। चित्रकला और सामान्य ज्ञान के लिए बच्चें आॅनलाइन जुडे़ रंगोली और महात्मा गंाधी के जीवन पर निबंध आॅफ लाईन रखा गया।

बच्चों ने रंगोली बनाकर और निबंध मे शामिल बच्चों ने फोटो खींच कर उनके मोबाईल नम्बर पर व्हाट्सअप किए। शिक्षिका श्रीमती पंडा ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं से मूल्यांकन कर स्कूल के तीन विद्यार्थियों को चयनित किया जाएगा।

चयनित विद्यार्थियों की चित्रकला को प्रदर्शनीय हेतु अगले कक्षाओं की दूसरे बच्चों के लिए प्रदर्शन हेतु रखा जाएगा। इनमें तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रकला का चयन कर चयनित छात्रों को स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।

Leave A Comment