बेमेतरा : 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिला बेमेतरा के विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत-गर्रा में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का शुभाम्भ किया गया
बेमेतरा : 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जिला बेमेतरा के विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत-गर्रा में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का शुभाम्भ किया गया ।

जिसमे विभिन्न निर्माण कार्य लागत 15 लाख का भूमिपूजन अतिथि गण श्रीमती लक्ष्मी जागेश पटेल (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती सीमा भुनेश्वर चंद्राकर (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत साजा), श्रीमती संगीता बाई रामविलास गंधर्व (जनपद सदस्य) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी साजा द्वारा किया गया

Leave A Comment