बलरामपुर : गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर ने श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर स्वच्छता का दिया संदेश
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गांधी जयंती के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया। गांधी जी के विचारों के अनुरूप स्वच्छता को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्होंने कहा कि आंतरिक स्वच्छता के साथ-साथ परिवेश की स्वच्छता भी जरूरी है।
कलेक्टर के साथ-साथ विभाग प्रमुखों एवं अधिकारी/कर्मचारियों ने भी पूरे परिसर को स्वच्छ करने में श्रमदान किया। इस दौरान अधिकारियों से चर्चा करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ समाजिक स्वच्छता पर भी बल देने की बात कही। बतौर नागरिक हमारी जिम्मेदारी है कि अपने परिवेश तथा वातावरण को स्वच्छ बनाये रखे।
हमें स्वयं की व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ दूसरांे की स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। गांधी जी ने हमे दायित्व बोध कराया है कि हम दूसरों के लिए गंदगी ना फैलाएं तथा खुद जो गंदगी करें उसकी भी सफाई स्वयं करें। कलेक्टर श्री धावडे़ ने अधिाकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों के साथ मिल कर वृक्षारोपण किया तथा कहा कि पूरे परिसर में पौधे लगाये गये हैं उनकी उचित देखभाल की जाये। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यांे को शीघ्र पूण करने के निर्देश दिये।
Leave A Comment