ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  संयुक्त जिला कार्यालय में गांधी जयंती मनायी गयी
बलरामपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जयंती पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारियों को गंाधी जंयती की बधाई देते हुए कहा कि उनके विचार एवं आदर्शाें को जीवन में अपनाना चाहिए।
अहिंसा एवं स्वच्छता के प्रति गांधी जी के विचार आज भी उतने प्रासंगिक हैं, यदि उनके विचारों को आत्मसात कर लिया जाये तो देश निश्चित ही प्रगति पथ पर आगे बढे़गा। देश की स्वतंत्रता में भी महात्मा गांधी का योगदान सर्वोपरि है, अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए उन्होंने देश को आजादी दिलायी। उन्होंने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी बिना किसी भेद-भाव के सभी को एक साथ लेकर चले तथा छुआछूत जैसी कुप्रथा का विरोध भी किया। गांधी जी हमेशा अंतिम व्यक्ति की बात करते थे,
इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पूर्व समाज के अंतिम व्यक्ति पर इस फैसले का क्या प्रभाव पड़ेगा यह विचार करना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर भवन के मुख्य प्रवेश द्वार में भी स्थापित प्रतिमा पर कलेक्टर तथा विभाग प्रमुखों द्वारा मल्यार्पण कर श्रद्धा सूमन अर्पित किया गया। 
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा, श्री बालेश्वर राम, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, उप संचालक पशु श्री  बी.पी. सतनामी, सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook