ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिला कुष्ठ कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मनाई गई जयंती
महासमुंद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती आज कुष्ठ कार्यालय महासमुंद में विधायक प्रतिनिधि श्री दाऊ लाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर श्री चंद्राकर जी ने महात्मा गांधी जी द्वारा किए कुष्ठ रोगियों एवं कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति किए गए योगदान के संबंध में जानकारी दी गई।
 
उन्होंने कहा कि असहाय लोगों की सहयोग सेवा ही गांधी जी को सही मायने में श्रद्धा समर्पित करना है। इस आयोजन में सभी कर्मचारी, कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं विशेष रूप से कुष्ठ विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री प्रमोद तिवारी उपस्थित रहे। श्री तिवारी के द्वारा कुष्ठ रोगियों की सेवा एवं सहयोग को याद किया गया।
 
समाज में कुष्ठ रोगियों को अछूत समझकर दूर से भगा दिया जाता था। उस समय गांधी जी स्वयं कुष्ठ रोगियों की सेवा अपने हाथों से करते थे एवं कहते थे कि रोग से घृणा करो रोगियों से नहीं।
 
 इस अवसर पर पुराने अस्पताल में वर्तमान में संचालित कोविड-19 कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारी श्री उमेश गोतमारे, आराधना गोस्वामी तथा श्री दीपक तिवारी, श्री रुपेश चंद्राकर, श्री एकेश्वर प्रसाद शुक्ला, श्री एल. साहू, दुर्गेश चंद्राकर, लोकनाथ चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर, अशोक चंद्राकर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook