ब्रेकिंग न्यूज़

 नगर पालिका परिषद् सूरजपुर : जनप्रतिनिधि प्राथमिकता के आधार पर करें कार्ययोजना तैयार- कलेक्टर श्री दीपक सोनी

नव निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षद एवं एल्डरमेनों का उन्मुखीकरण कार्यषाला सम्पन्न

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में नगरपालिका परिषद् सूरजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षदगण तथा एल्डरमेन का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। उक्त कार्यषाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर श्री अष्विनी देवांगन के मार्गदर्षन में नवनिर्वाचित नगरपालिका परिषद् के सदस्यों को छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास के समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस संबंध में पार्षदगणों एवं जिला प्रषासन के अधिकारियों के मध्य द्विपक्षीय चर्चा करते हुए आगामी 05 वर्षों की कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर रणनीति तैयार की गई। कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर वार्डवार कार्य योजना तैयार करने तथा उसका क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया। विषेष रूप से शहर में मूलभूत सुविधाओं जैसे घर-घर तक पानी उपलब्ध कराना, स्वच्छता, जल निकासी, सड़क, वार्डो में बारहमासी सड़क की सुविधा, बिजली व्यवस्था आदि के संबंध कार्य योजना तैयार करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा शहर का सौन्दर्यीकरण, चैक-चैराहों का सौन्दर्यीकरण, जल संरचनाओं का संधारण एवं सौन्दर्यीकरण तथा विभिन्न स्थानों पर छोट-छोटे पार्क एवं हरियाली के विस्तार हेतु कार्य योजना तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देष दिए गए। शहर में बड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन जैसे ई-लाईब्रेरी, आॅडिटोरियम, छठ घाट का विकास एवं सौन्दर्यीकरण, स्वीमिंग पूल का निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाज कल्याण के विभिन्न योजनओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन, मोर जमीन मोर मकान, पट्टा वितरण, राषन कार्ड, जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव दिए गए। जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया गया कि राजीव आश्रय योजना अंतर्गत वितरित किए जाने वाले पट्टे सिर्फ नजूल भूमि में ही प्रदान किए जा रहें, जबकि नगरपालिका परिषद् सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत अधिकांष भूमि छोटे झाड़ के जंगल या रिजर्व फारेस्ट मद में दर्ज होने के कारण वहां पर रह रहे निवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने भूमि का मद परिवर्तन कर आबादी भूमि या नजूल भूमि में दर्ज करने हेतु जिला प्रषासन के पहल करने की अपील की गई। जिससे ज्यादा से ज्यादा शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले शहरी गरीबों को राजीव आश्रय योजना का लाभ मिल सके। कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए नगरीय प्रषासन विकास की विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा जनप्रतिनिधियों के आपसी समन्वय से नगपालिका परिषद् सूरजपुर को स्वच्छ एवं आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए कई सुझाव एवं जनप्रतिनिधियों को आष्वासन दिया गया कि जिला प्रषासन की ओर से शहर के विकास हेतु पूरा सहयोग प्रदान होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का, मिषन प्रबंधक संजीव तिवारी, उप अभियंता आलोक चक्रधारी, मोनिका प्रसाद के साथ-साथ क्षितिज सिंह, अनिल सोनवानी एवं नगरपालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook