ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : विभिन्न नगर एवं ग्राम पंचायतों में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित

वृद्धजनोें को स्वस्थ्य एवं गरिमापूर्ण जीवन देना नैतिक दायित्व-कलेक्टर

बलरामपुर : संयुक्त राष्ट्र द्वारा 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन  दिवस घोषित किया गया है। वृद्धजनों के लिए इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते है किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बहुत सावधानी के साथ वृद्धजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिले के विभिन्न नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में वृद्धजनों का सम्मान कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंट की गई। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने वृद्धजनों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन केवल उम्र के एक पड़ाव में है लेकिन समाज को गढ़ने में उन्होंने जो अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है
वह अतुलनीय है। उन्हें स्वस्थ एवं गरिमापूर्ण जीवन देना हमारा सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य भी है। चूंकि कोरोना महामारी के दौर में वृद्धजनों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है, इसलिए उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के साथ किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार नहीं होना चाहिए, शासन स्तर पर भी वृद्धजनों के लिए योजनाएं संचालित हैजिनका उन्हें लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook