ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  पुस्तक, गणवेश, सायकल प्राप्त नहीं होने पर विद्यार्थी सीधे करें संपर्क
स्कूल शिक्षा विभाग ने दी पारदर्शी व्यवस्था

कोरिया : जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में सभी शासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा 1 से कक्षा 10 में सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी (सीजी बोर्ड) की निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से तथा वर्ष 2019-20 हेतु शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल 30 सितम्बर 2020 तक प्रदान की जा चुकी है।

संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के शालाओं में जिस भी पात्र विद्यार्थी को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें या सायकल प्राप्त नहीं हुआ है वे विद्यार्थी नाम, कक्षा, शाला का नाम, प्राचार्य या प्रधान पाठक का नाम और मोबाईल नंबर, संकुल प्रभारी का नाम और मोबाईल नंबर आदि का उल्लेख करते हुए अपनी जानकारी सीधे जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक, राज्य स्तर पर निर्धारित मोबाईल या वाट्सएप नंबर पर 01 अक्टूबर, 2020 से कार्यालयीन तिथि में सुबह 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक सीधे शिकायती सूचना दे सकते है।

इसी तरह यदि छ0ग0 राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर के माध्यम से जिन पात्र विद्यार्थियों को 15 अक्टूबर 2020 तक निःशुल्क गणवेश प्राप्त नहीं होता है तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुए सीधे अपनी शिकायती-सूचना दे सकते है। ऐसे पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणेवश एवं सायकल उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र समाधान किया जायेगा।
जिला स्तरीय मो0 नं0 9516774933, संभाग स्तरीय मो0 नं0 7987547832, राज्य स्तरीय मो0 नं0 9424182664 या 9827972577 पर संपर्क कर अपनी शिकायती सूचना दी जा सकती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook