महासमुन्द : जिले के दस दिव्यांगजन विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए हुए चयनित
महासमुन्द 02 मार्च : समाज कल्याण विभाग एवं लाईवलीहुड कॉलेज तथा आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स के संयुक्त प्रयास से विगत 27 फरवरी 2020 को ग्राम खरोरा स्थित समर्थ केन्द्र में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में 100 दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिसमें से दस दिव्यांगजनों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। इनमें ग्राम भोरिंग के दशवंतिन साहू, महासमुन्द की सविता निषाद एवं रानु पटेल, बरबसपुर के संजय परमार, गढ़सिवनी के राम्हीन यादव एवं ईश्वरी साहू, परसदा(ब) की दिनेश्वरी ध्रुव, बागबाहरा के कुन्ती, नयापारा के पिताम्बर बंजारे एवं खट्टी के तोषण यादव शामिल है।
Leave A Comment