ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : चार्ज लेते ही डाॅ. मंडपे ने लिया राउंड, कहा प्रिकाॅशन लेते हुए  करे काम
महासमुंद : हाल ही में जिला चिकित्सालय में बतौर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक कार्यभार सम्हालने वाले राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. एन. के. मंडपे ने बुधवार 30 सितम्बर 2020 को जिला चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
 
ओपीडी और आईपीडी सहित कोविड और नाॅन कोविड सेक्शन में मौका मुआयना करने के बाद वे भर्ती मरीजों से भी मिले और ड्यूटीरत चिकित्सकीय अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने वार्डाें में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के साथ मेन्टनेंस कर्मचारियों को निर्धारित समस में आईपीडी बिस्तरों के चादर बदलने और मरीजों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा।
 
डाॅ. मंडपे ने बताया कि कोविड-19 के दौर में जिला चिकित्सालय के कोविड और नाॅन कोविड सेक्शन में प्रदाय की जा रहे चिकित्सकीस सेवाएं पूर्व की तरह यथावत रहेंगी। संक्रमण सुरक्षा-सावधानी के लिए उन्होेंने सेवा प्रदाता अमले को ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक काम पर आने और मरीजों से मानवीय व्यवहार करने की समझाईश दी। साथ ही सेवा प्रदाय करने के दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क और दस्ताने पहनने के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा के लिए भी समय-समय पर हैंड रब सैनिटाइजर से हाथ धोते रहने के लिए कहा।
 
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के एक हिस्से को डेडिकेटेट कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर नाॅन कोविड चिकित्सकीय सेवाएं भी पृथक रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। तत्संबंध में अस्पताल सलाहकार डाॅ. निखिल गोस्वामी के बताए अनुसार मंगलवार 29 सितम्बर 2020 की रात आठ बजे तक की स्थिति में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कुल 22 कोविड धनात्मक मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
 
वहीं, सामान्य मर्जों के निदान के लिए आने वाले मरीजों सहित कोविड-19 की जांच कराने वाले संदिग्धों की संख्या जोड़ कर जिला चिकित्सालय के नाॅन-कोविड सेक्शन के ओपीडी में प्रतिदिन औसतन डेढ़ सौ मरीजों की दैनिक आवजाही बनी हुई है। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook