ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने विकासखंड बैकुण्ठपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया भ्रमण
खेल के प्रति युवाओं की रूचि से अवगत होकर कंचनपुर के खेल मैदान के सीमांकन, फेंसिंग के दिये निर्देश

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने आज विकासखंड बैकुण्ठपुर का भ्रमण कर विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवनों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, तथा ग्राम पंचायत सरभोका में उद्यानिकी विभाग द्वारा किये गये पौधरोपण आदि का निरीक्षण किया। साथ ही पंचायत भवनों के बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, एसडीएम श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  

भ्रमण में कलेक्टर श्री राठौर सर्वप्रथम ग्राम पंचायत भाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पंचायत भवन का अवलोकन किया तथा पंचायत सचिव से भवन की दीवार पर संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर की सूची बनाकर लिखे जाने, बाउंड्री निर्माण तथा पेंशन पाने वाले हितग्राहियों को पेंशन वितरण की जानकारी ली। पंचायत भवन परिसर में स्थित पानी टंकी के माध्यम से नल जल प्रदाय योजना के तहत लोगों को जल आपूर्ति के संबंध में भी कलेक्टर ने पीएचई के अधिकारी से जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत कंचनपुर में पंचायत भवन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने यहां बने पंचायत भवन तथा आंगनबाड़ी भवन में रनिंग वाटर की व्यवस्था पंचायत से कराने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने पंचायत भवन के पीछे स्थित खेल के मैदान का अवलोकन किया। खेल मैदान की जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि यहां फुटबाल खेलने में युवा अधिक रूचि रखते हैं। तथा यहां टूर्नामेंट भी आयोजित किये जाते रहे हैं।
 
कलेक्टर श्री राठौर ने इससे अवगत होते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने उन्होंने एसडीएम बैकुण्ठपुर को खेल मैदान के सीमांकन के निर्देश दिए तथा फेंसिंग कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

इसी तरह ग्राम पंचायत बुड़ार एवं कुड़ेली के पंचायत भवन तथा अन्य शासकीय भवनों का भी अवलोकन किया। बुड़ार में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वैलेनेस सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिये, तथा लेब में उपलब्ध जांच सुविधाएं एवं ओपीडी की जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने ग्रामीण से की बातचीत, कहा - बच्चे को भेजें आंगनबाड़ी, मिलेगी शिक्षा और सुपोषित भोजन

भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कंचनपुर में एक ग्रामीण से कलेक्टर श्री राठौर ने बातचीत की। अपने 3 वर्षीय बच्चे के साथ पहुंचे ग्रामीण से कलेक्टर श्री राठौर ने बच्चे को आंगनबाड़ी भेजने के बारे में जानकारी लेते हुए उसे बच्चे को आंगनबाड़ी भेजने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बच्चों को आंगनबाड़ी भेजना चाहिए।

यहां उन्हें खेल-खेल में प्राथमिक शिक्षा के साथ सुपोषित भोजन भी दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के उपायों का पालन करने भी कहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook