ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने ली भू-अर्जन अधिकारियों की बैठक
भू-अर्जन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ निराकृत करें-कलेक्टर

बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग तथा राष्टीªय राजमार्ग एवं सेतु निगम के अधिकारियों की भू-अर्जन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
 
बैठक में कलेक्टर ने लंबित भू-अर्जन प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में निराकृत कर मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। भू-अर्जन प्रकरणों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा संबंधित विभाग सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत करें। पुराने लंबित भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण अब तक न होने पर उन्होंन नाराजगी जताई। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भू-अर्जन अधिनियम से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए इन से जुड़े सवालों के जवाब भी दिये।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने भू-अर्जन अधिकारियों कोे भू-अर्जन के नियमों तथा पूरी प्रक्रिया समझाने को कहा। उन्होंने भू-अर्जन के बारे में चर्चा करते हुए सामाजिक समाघात निर्धारण, जनसुनवाई तथा सहमति, प्रकाशन, भूमि का प्रारंभिक सर्वेक्षण, पुनर्वासन की पात्रता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि अपेक्षित विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव सम्पूर्ण जानकारी के साथ भू-अर्जन अधिकारी को प्रस्तुत किया जाता है तथा आगे की कार्यवाही भू-अर्जन अधिकारी द्वारा की जाती है।

कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि भू-अर्जन के प्रकरणों को भू-अर्जन अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ निराकृत करें। उन्होंने पूर्व से लंबित भू-अर्जन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण कर मुआवजा राशि संबंधित भू-स्वामी को प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने भू-अर्जन में अपेक्षित विभाग एवं भू-अर्जन अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा ताकि प्रकरणों का समय पर निराकरण हो।

उन्होंने भू-अर्जन अधिकारी कार्यालय में संलग्न ंकर्मचारियों को बडे ही सरल ढंग से भू-अर्जन नियमों की जानकारी समझायी तथा कहा कि नियम सरल तथा पूर्ण रूप से स्पष्ट हैं, नियमों को जटिल बनाने से प्रक्रिया कठिन हो जाती है जिससे मामले लंबित होने लगते हैं। राजस्व विभाग द्वारा भू-अर्जन के संबंध में समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी कर प्रक्रिया को सरल रूप में समझाते हुए स्पष्ट जानकारी दी गई है। कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन अधिकारी इन्ही नियमों का अध्ययन एवं अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही करें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग एवं राजस्व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook