ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 जिले के एक दर्जन से अधिक 15 गांव कन्टेनमेंट जोन घोषित

 बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-बेतर, चंदनू, पेण्ड्री एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-हरदी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

बेतर, चंदनू एवं पेण्ड्री के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम हरदी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। तहसील बेरला के ग्राम-करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। इसी प्रकार तहसील साजा के ग्राम-परपोड़ी, पथर्रीकला एवं तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-पदमी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-परपोड़ी एवं पथर्रीकला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रशेखर चंद्राकर तथा पदमी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook