कोरबा : पांच नए कोविड मरीजो की पहचान, एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट आई पाजीटिव
कोरबा : कटघोरा में पांच नए कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान, एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट आई पाजीटिव
तीन मरीज वार्ड क्रमांक 05 से, दो अन्य मरीज पुराने मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट.
नगरपालिका कटघोरा परिक्षेत्र में पांच नए कोविड मरीजो की पहचान की गई है. इनमे दो मरीज पुराने संक्रमित की पत्नी व बेटा है. इसी तरह कटघोरा क्षेत्र के हॉटस्पॉट नवागांव वार्ड क्रमांक 05 में भी तीन मरीजो की ट्रेसिंग हुई है. इस तरह पांच मरीजो में दो महिला व तीन पुरुष शामिल है. सभी संक्रमितों से स्वास्थ्य अमला सतत सम्पर्क बनाये हुए है. विभाग के निर्देशानुसार सभी मरीजो को होम आइसोलेशन अथवा सीपेट भेजने की तैयारी की जा रही है.
Leave A Comment