कोरबा : शुक्रवार को मिले 64 नए कोरोना संक्रमित, शहर के पुराना बस स्टैंड से ही मिले 8 पॉजिटिव
कोरबा : कोरबा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 64 नए मरीज मिले हैं। आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 63 लोगों की और ट्रूनॉट पद्धति से हुई जांच में 60 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरबा शहर के पुराना बस स्टैंड से ही 8 पॉजिटिव मिले हैं।गांधी चौक से भी एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव आए हैं।
शुक्रवार को मिले संक्रमितों में आजाद चौक दीपका, विकास नगर कोरबा, दीपका, विकास नगर कुसमुण्डा, सीएसईबी कालोनी कोरबा, दीपका कालोनी, कैलाश विहार, कांशीनगर कोरबा, वार्ड 4 व वार्ड 9 कटघोरा, ऊर्जानगर, वार्ड-1 व वार्ड-8 छुरीकला, दीपका बस्ती वार्ड-4, बालकोनगर शक्ति नगर दीपका, आजाद नगर बालको, दर्री, ग्राम दादर, पाली पड़निया, ग्राम मुढ़ाली थालहेपारा, रानी रोड पुरानी बस्ती, इमेजिन कालोनी पुराना बस स्टैंड, पॉवर इंम्पिरिया शारदा विहार, ढेलवाडीह बस्ती, रजगामार एसईसीएल, एमपी नगर, गायत्री मंदिर बालको, सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व, पताढ़ी लैंको के सामने व लैंको गेट के पास, ग्राम देवगांव से एक वर्ष का बालक, ग्राम बरपाली करतला, ज्योति नगर दीपका, एसईसीएल मुड़ापार, साडा कालोनी बालको, कृष्णा विहार एनटीपीसी जमनीपाली से शामिल हैं। इस संक्रमितों को उनमें कोरोना लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी जारी है।
Leave A Comment