ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : कोरबा शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती के लिये आवेदन अब 12 अक्टूबर तक लिये जायेंगे
कोरबा : कोरबा के शहरी क्षेत्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 13 रिक्त पदों में भर्ती के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित किया गया था। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये जिले भर में 23 सितंबर से दो अक्टूबर तक लाॅकडाउन जारी है इसीलिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित किया गया है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) ने बताया कि वर्तमान में लागू लाॅकडाउन के कारण आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाई गयी है। अभ्यर्थी लाॅकडाउन खत्म होने के बाद पांच अक्टूबर से 12 अक्टूबर शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) के अंतर्गत जिले के विभिन्न वार्डो के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के छह पद और सहायिका के सात पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। उन्होने बताया कि आवेदन की शर्तें तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय कोरबा (शहरी) एवं नगर निगम के सूचना पटल एवं सभी संबंधित वार्डो के आंगनबाड़ी केन्द्रों के सूचना पटल पर उपलब्ध है। नियुक्ति के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook