ब्रेकिंग न्यूज़

 स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूलों की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च तक
बलरामपुर :माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2019-20 में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल की मुख्य परीक्षा 2 मार्च से 31 मार्च 2020 तक सम्पन्न होगी। परीक्षा का समय प्रातः 9.00 से 12.30 बजे निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रातः 9.00 बजे परीक्षार्थी द्वारा स्थान ग्रहण, प्रातः 9.05 उत्तर पुस्तिका वितरण, प्रातः 9.25 में प्रश्न पत्र वितरण एवं प्रातः 9.30 से 12.30 बजे तक उत्तर लेखन कार्य के लिए समय आबंटित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज के द्वारा परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया है कि जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2019-20 की मुख्य परीक्षा में कक्षा 10वीं के 10882 एवं कक्षा 12वीं के 6516 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। उन्होंने  जानकारी दी है कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 51 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं एवं सभी परीक्षा केन्द्रों में केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा गोपनीय सामग्री का वितरण किया किया जा चुका है, जिसे परीक्षा केन्द्र के निकटतम पुलिस थानों/चैकी में सुरिक्षत पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। परीक्षा के दौरान केन्द्र निरीक्षण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम गठित की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook