कोरिया : ग्राम पंचायत गणेशपुर, छुरी, मझौली, कदमबहरा, पड़िता, धनपुर, बेलकामार, लकरापारा, भुकभुकी, मुकुन्दपुर, कोड़ागी, कन्हारबहरा एवं सिंघत में शा0उ0मू0दुकान का संचालन हेतु 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां ने बताया कि विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत गणेशपुर, छुरी, मझौली, कदमबहरा, पड़िता, धनपुर, बेलकामार, लकरापारा, भुकभुकी, मुकुन्दपुर, कोड़ागी, कन्हारबहरा एवं सिंघत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु आबंटन किया जाना है।
संचालन हेतु ग्राम पंचायत, आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इस हेतु इच्छुक समिति एवं समूह कार्यालयीन समयावधि में अपना आवेदनमय प्रस्ताव, पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक बचत खाता की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकेगें। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Leave A Comment