बलरामपुर : जीएनएम, एमएसी नर्सिग, पोस्ट बेसिक नर्सिग छात्रवृत्ति के लिए अंतिम तिथि निर्धारित
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बलरामपुर-रामानुजगंज ने बताया कि जीएनएम, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग(नवीनीकरण) पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के पंजीयन/स्वीकृति एवं डिसबर्स करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् उक्त पाठ्क्रमों हेतु शिक्षा सत्र 2019-20 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईल तथा आॅफलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक एवं सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन हेतु 22 सितम्बर से 28 सितम्बर 2020, ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक करने हेतु 22 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020, सैंक्शन आॅर्डर लाॅक करने हेतु 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2020 तथा डिसबर्स करने हेतु 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2020 की समय-सीमा निर्धारित की गई है। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Leave A Comment