कोरबा : महिला आईटीआई कोरबा में प्रवेश की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक
कोरबा : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में संचालित विभिन्न कोर्सों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक निर्धारित किया गया है। अधीक्षक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि महिला आईटीआई कोरबा में महिलाओं के लिए संचालित 20 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मंगाया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 23 सितंबर तक है।
अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक महिला अभ्यर्थी व्यवसाय कम्प्युटर आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 24+24, हिंदी स्टेनोग्राफी 24+24 एवं कटिंग टेलरिंग जैसे विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन माध्यम से अपने स्तर से अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र से वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Leave A Comment