ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : कोरबा जिले में शिक्षा में नवाचार, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
कोरबा : कोरोना संक्रमण काल के दौर में जब विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हुई है, तब ऐसे कठिन वक्त में शिक्षकों ने कमान संभाली। शिक्षकों के द्वारा नवाचार का प्रयोग प्रारंभ किया गया जिसे शासन व प्रशासन ने भी प्रोत्साहित किया। कोरबा जिले में मोबाइल और स्पीकर की सहायता से सामान्य फोन कॉल के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।

अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नो फोर-जी, नो इंटरनेट के बावजूद इस तरह के नवाचार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा है और इसके लिए क्षेत्र के शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला कोरबा जिला प्रवास पर रहे और उन्होंने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय के साथ क्षेत्रों का भ्रमण किया और शिक्षा में नो फोर-जी, नो इंटरनेट के बावजूद किए गए नवाचार को सराहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर कोरबा जिले के नवाचारी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook