ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : कृषि उप संचालक कार्यालय और आईटीआई दुर्ग द्वारा पुराने सामान की नीलामी
दुर्ग : कार्यालय कृषि उप-संचालक जिला दुर्ग के भण्डार में रखे अनुपयोगी सामग्री कुलर, कुर्सी, लकड़ी एवं स्टील व अन्य सामग्रियों की नीलामी की जानी है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति/संस्था कार्यालय में उपस्थित होकर सामग्री का अवलोकन कर सकते है। उल्लेखनीय है कि नीलामी की प्रक्रिया में कम से कम 03 व्यक्ति/संस्था की उपस्थिति अनिवार्य है। तभी नीलामी की जाएगी। कार्यालय द्वारा नीलामी की तिथि 12 मार्च दोपहर 12.00 बजे रखी गई है। नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति/संस्था को 2000 रुपए प्रतिभूति राशि जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कृषि उप-संचालक जिला दुर्ग में संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग द्वारा विभिन्न प्रकार की स्क्रेप सामग्री/लोहा/तांबा/एल्यूमिनियम/पुराने बैटरी/पुराने टायर/पीतल/रिवालविंग चेयर/ आयरन चेयर/टिन एवं लकड़ी की नीलामी की जानी है। इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था विज्ञप्ति जारी होने के सात दिनों के अन्दर कार्यालयीन समय प्रातः 10ः30 से 05.30 के दौरान अमानत राशि जमा कर नीलामी हेतु पंजीयन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook