ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : आॅनलाइन खरीदी जा सकेगी 11वी एवं 12वीं की पुस्तके
डिपो से सीधे पुस्तक प्राप्त करने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को 15 प्रतिशत की छूट

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम रायपुर द्वारा एनसीआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा 11वीं एवं 12वीं की कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की पाठ्यपुस्तकें राज्य के सभी प्राचार्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के पुस्तक भण्डारों रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर एवं रायगढ़ से सीधे क्रय करने पर 15 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। इस हेतु निगम की वेबसाइट पर आॅनलाईन आर्डर एवं भुगतान कर डिपो से पुस्तकें प्राप्त करनी होगी।

इस प्रकार सभी प्राचार्यों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आॅनलाइन घर पहुंच सेवा प्रदाय की जा रही है। इस हेतु सबसे पहले छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम की विभागीय वेबसाइट डब्ल्यु डब्ल्यु डब्ल्यु डाॅट टीबीसी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर लाॅग इन करना होगा। लाॅग इन करते ही वेबसाइट में लाल रंग के बाॅक्स में बाय बुक्स आॅनलाइन का आॅप्शन आयेगा। उसे क्लिक करते ही एक आर्डर फार्म खुलेगा जिसे सावधनी पूर्वक भरना होगा। इसमें इच्छुक व्यक्तियों को अपना पूरा नाम, डाक का पूरा पता, मोबाइल नम्बर और अपनी आवश्यकता की पुस्तकों के नाम एवं संख्या भरने होंगे।

सारी जानकारी पूर्ण करने के उपरान्त डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि आदि के माध्यम से आॅनलाइन पेमेंट करना होगा। निगम द्वारा अनुमोदन उपरान्त पुस्तकें भेजी जायेगी। यदि आॅनलाइन आर्डर करते समय कोई असुविधा हो तो छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम की विभागीय वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर 9300393199, 9425510660 पर सम्पर्क कर सकते है। आॅनलाइन आर्डर करने पर डाक खर्च की छूट दी जायेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook