ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़ का आयोजन
शारीरिक श्रम एवं खेल-कूद से स्वस्थ रहने की दी जा रही है प्रेरणा 

बलरामपुर : युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर 2020 तक फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से देशवासियों को स्वस्थ एवं तंदरूस्त रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
 
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य श्री एन.के देवांगन ने बताया कि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं तथा शारीरिक श्रम, खेल-कूद, योगाभ्यास एवं प्राणायाम व खान-पान में संयम के द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी जा रही है।

इसी तारतम्य में स्वयंसेवकों द्वारा दौड़ का आयोजन किया गया तथा इसके माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने कि प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वस्थ एवं तंदरूस्त रहने के विभिन्न उपायों का व्याख्यान किया तथा स्थानीय स्तर पर कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री एन.के.सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook