ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : आर.बी.सी. 6-4 के तहत 02 प्रकरण में कुल 08 लाख रू. की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 02 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 प्रकरण मे तहसील साजा के ग्राम सहसपुर निवासी रामरतन की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन पुन्नीबाई को एवं तहसील साजा के ग्राम बीजागोड़ निवासी सोहागाबाई की सर्प के काटने सेे मृत्यु होने पर परिजन बलदाउ कोे 4-4 लाख रुपए (कुल 8 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook