ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : पढई तुंहर पारा’’ मटका में मोहल्ला क्लास का आयोजन

बेमेतरा : कोरोना काल में शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाये जा रहे ‘’पढ़ई तुंहर पारा‘’ के अंतर्गत विकासखंड बेमेतरा के ग्राम मटका में शास. पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को (मोहल्ला क्लास ) के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।


जिसमे 15 बच्चे उपस्थित थे तथा बाकि बच्चांे को भी क्लास आने के लिए बोला गया है। साथ ही साथ प्रति वर्ष कि भांति कल शाला में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, और इस अवसर पर पौधों की महत्ता पर चर्चा किया गया तथा बच्चो को बताया गया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में कितना उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

साथ ही बच्चों को औषधीय पौधों के बारे में भी बताया गया तथा बच्चो के साथ मिलकर पौधा रोपण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कहानी, कविताएँ प्रस्तुति की गई ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook