ब्रेकिंग न्यूज़

 बगीचा में कोटपा एक्ट के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई अधिकारियों ने दोषियों से 4100 रुपए का जुर्माना वसूला

 

जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने के लिए संचालित जन जागरण अभियान के साथ-साथ इसका उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई किए जाने का सिलसिला जारी है। आज कोटपा एक्ट के उल्लंघन के मामले में बगीचा एसडीएम श्री रवि मित्तल के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्रीमती रोशनी तिर्की, नगरपलिका अधिकारी श्री प्रवीण कुमार उपाध्याय, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री मोहन राम यादव, चन्द्रवीर सिंह राजपूत, मिथलेश यादव एवं पुलिस जवानों के संयुक्त दस्ते ने कोटपा एक्ट का उल्लंघन कर बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटका बेचने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। संबंधितों से कुल 4100 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया तथा भविष्य में एक्ट का उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी गई। 

यहां यह उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने का अभियान चल रहा है। इसके लिए जनसामान्य को तम्बाकू एवं उसके उत्पादों का सार्वजनिक स्थलों पर उपयोग न करने की समझाईश दी जा रही है। जिले के सार्वजनिक स्थलों को धूम्रपान एवं तम्बाकू निषेध क्षेत्र घोषित किया है और सूचना फलक भी लगाया गया है। बगीचा में आज अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बस स्टैण्ड, बाजार डाड़ ईलाके के भ्रमण के दौरान कई ठेलों एवं दुकानों में इसके उल्लंघन का मामला पाए पर कार्रवाई की। दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग में सामान के विक्रय का मामला पकड़ में आने पर संबंधित दुकानों के संचालकों को भी इसका उपयोग न करने की समझाईश दी गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook