महासमुंद : जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए कंट्रोल रूम से निरंतर संपर्क बनाए रखें- होम आइसोलेशन नोडल अफसर
महासमुंद : कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौर में जिन धनात्मक प्रकरणों में लक्षण नहीं हैं या कम है, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी जा रही है। इस संबंध में होम आइसोलेशन के जिला नोडल अधिकारी श्री संदीप ताम्रकार ने होम आइसोलेटेड मरीज एवं उनके परिजनों से अपील की है कि वे निर्धारित शर्तों की नियमावली का पालन करें।

साथ ही उन्होंने दैनिक जानकारी अंकन और संपर्क के लिए होम आइसालेशन के कंट्रोल रूम 82693-79405 या लैंड लाइन नंबर 07723-222100, 222101 में नियमित रूप से काॅल कर अपने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सूचनाओं से अवगत कराते रहने का अनुरोध किया है।

श्री ताम्रकार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे के निर्देशन में जिले में अब तक 283 मरीजों को होम आइसोलेट किया जा चुका है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों के चिरायु दल के माध्यम से उन्हें आवश्यक दवाएं और पाॅम्प्लेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कोविड-19 की निर्देशिका के अनुसार होम आइसोलेशन वाले घरों के सामने निर्धारित प्रारूप में आवश्यक सूचना संदेश चस्पा किया जाना अनिवार्य है।
Leave A Comment