ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिले के 200 से ज़्यादा ज़ेईई और नीट के परीक्षार्थियों ने उठाया नि:शुल्क वाहन का लाभ

 कलेक्टर ने की उपनिरीक्षक श्रम -परिवहन अधिकारी की  मेहनत और काम की तारीफ़ 

महासमुंद : आज रविवार 13 सितम्बर को आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की नीट (नेशनल एलीजिबिलिटी एन्ट्रेस टेस्ट) की परीक्षा में शामिल होने लिए जिले के 184 और ज़ेईई मेन्स की की परीक्षा के लिए 43 परीक्षार्थियों ने इसी प्रकार दोनो परीक्षाओं के लिए 227 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने के लिए निःशुल्क वाहन का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया था।

राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल जिले के आईआईटी और नीट के परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था और पंजीयन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया था। इसके लिए नोडल अधिकारी एस.डी.एम. महासमुंद श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी को बनाया गया था।
वही निःशुल्क वाहन पंजीयन का काम श्रम उपनिरीक्षक श्री अमित कुमार चिराम एवं कम्प्यूटर आपरेटर श्री विजय साहू को दायित्व दिया गया। परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क वाहन की ज़िम्मेदारी ज़िला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू को दी गई थी। कलेक्टर ने एसडीएम सहित सभी की  इस कार्य को नियोजित तरीक़े से करने और उनके मेहनत की तारीफ़ की। 
 

     कलेक्टर श्री गोयल ने उनके काम कि सराहना करते हुए कहा कि इनकी मेहनत के कारण ही परीक्षार्थी सही समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्रो पर समय पर पहुँचे और वापस अपने घर लौटे। वाक़ई इनका कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि सीईओ ज़िला पंचायत डॉ.रवि मित्तल सतत रूप से इन्हें मार्गदर्शन देते रहे।

कोरोना और गिरदावरी काम के दबाव के बावजूद एसडीएम श्री चंद्रवंशी ने समय निकाल कर अपना महत्वपूर्ण  योगदान दिया। परिवहन अधिकारी ने जिस तरह वाहन व्यवस्था की वह भी क़ाबिले तारीफ़ है।  

         उन्होंने कहा कि उपनिरीक्षक श्री अमित और कम्प्यूटर आपरेटर श्री विजय के मोबाईल फ़ोन और वट्सअप पर  परीक्षार्थियों के पंजीयन के लिए समय बे समय कॉल आए होंगे उनसे उन्हें तकलीफ़ तो हुई होगी। लेकिन उन्होंने पंजीयन कर सूची बनाकर  वाहन संबंधी जानकारी भेजी। जिससे वह निशुल्क वाहन का फ़ायदा उठा सके और अपने परीक्षा केंद्रो पर सही समय पर  पहुँच सके। कलेक्टर परीक्षार्थियों को ले जाने वाले वाहन चालकों का धन्यवाद करना भी नही भूले। उन्होंने सभी इस काम में लगे वाहन चालकों को धन्यवाद दिया। 

    मालूम हो कि जेईई मेन्स की परीक्षा एक सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक चली। जिले से जेईई मेन परीक्षा के लिए जिले से  43 परीक्षार्थियों ने केंद्रो तक जाने-आने के लिए निशुल्क वाहन के लिए पंजीयन कराया था। इसी प्रकार नीट की  रविवार 13  सितम्बर की परीक्षा में  शामिल होने के लिए 184 परीक्षार्थियों ने परीक्षार्थियों ने नि:शुल्क वाहन का उपयोग करने के लिए पंजीयन कराया था। इस दौरान परीक्षार्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग और सभी सुरक्षा उपाय अपनाए गए थे।
(फ़ोटो संलग्न)

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook