ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा :  पुरानी बस्ती, डीडीएम रोड, लालूराम कालोनी, बांकीमोगरा में व्यवसायी और सफाई कर्मी,  जिला अस्पताल का स्टाफ सहित अब तक मिले 38 पॉजिटिव
कोरबा : शुक्रवार को कोरबा जिले में कोरोना के 38 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरबा के पुरानी बस्ती, लालूराम कालोनी सहित शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में मरीज मिलने के बाद सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

शुक्रवार देर शाम मिली रिपोर्ट में ट्रू नॉट और रैपिड एंटीजन टेस्ट से पॉजिटिव मिले मरीजों में ग्राम खैराडुबान, दौरीकलारी, साईं कृष्णा डीडीएम रोड, बाकीमोगरा में महिला सफाई कर्मी, ग्राम कसरेंगा, आरएसएस नगर, बेला कछार बालको, बाल्को आवासीय कॉलोनी, शांति नगर बालको, सुतर्रा, नगर पालिका दीपका के वार्ड क्रमांक 4, मां समलाई वार्ड दीपका, मित्र नगर बतारी, कोहड़िया चारपारा, जिला अस्पताल की महिला स्टाफ, शिवाजी नगर, ग्राम अखरापाली उरगा वार्ड नंबर 1, कोरबा रामपुर चौक के निकट निवासी, 15 ब्लॉक टीपी नगर, दर्री रोड कोरबा, पीजी कॉलेज के निकट , आईटीआई रामपुर से एक ही परिवार के तीन सदस्य, ग्राम दूमरडीह राजगामार, पचपेड़ी सोहागपुर, करतला, दीपका कॉलोनी, बाकीमोगरा में कपड़ा व्यवसाई,  टीपी नगर लालू राम कॉलोनी से एक महिला, बालको सेक्टर 4 से भी एक महिला सहित कुल 38 नए मरीज शामिल हैं। इन सभी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook