ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था
अपर कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर परीक्षार्थियों को किया रवाना

बलरामपुर : कोविड-19 के कारण परिवहन सेवाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक जाने में निजी वाहनों की आवश्यकता होती, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेईई एवं नीट की परीक्षा तिथि की घोषणा के साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित न होना पड़े, इसलिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई है।

नीट की परीक्षा 13 सितम्बर को आयोजित की गई है, जिसके तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 87 परीक्षार्थियों को संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर से उनके परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग-भिलाई हेतु अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।

जिसमें बिलासपुर परीक्षा केन्द्र हेतु 29 छात्र एवं 08 छात्राएं, रायपुर हेतु 22 छात्र एवं 13 छात्राएं तथा दुर्ग-भिलाई हेतु 05 छात्र एवं 10 छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook