ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद:  बांस शिल्प प्रशिक्षण का शुभांरभ
महासमुंद:  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत स्व-सहायता समूहांे को आर्थिक एवं समाजिक रूप से सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिससे महिला स्व-सहायता समूहांे को ग्राम स्तर पर शासन कि योजनाआंे का लाभ दिला कर रोजगार के अवसर ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध
 
कराया जा सके। विगत दिवस छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड गरियाबंद (ग्रामोउद्योग विभाग) द्वारा बांस शिल्प प्रशिक्षण का शुभांरभ जिले में बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम ढोड़ में किया गया। प्रशिक्षण में महालक्ष्मी आदिवासी महिला स्व-सहायता समूह के 10 सदस्य एवं अन्य 10 सदस्य मिलाकर कुल 20 सदस्यों द्वारा तीन माह का प्रशिक्षण लिया जाएगा।
 
प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर हस्तशिल्प विकास बोर्ड के प्रबंधक श्री एच. बी.अंसारी, जिला पंचायत के प्रोफेशनल श्री मनीष ओझा, जनपद पंचायत बागबाहरा के एडीइओ श्री एम.एस. बरिहा, श्री यशवंत कुमार ध्रुव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook