ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : संकल्प संचालित करेगा अंग्रेजी माध्यम स्कूल, आंगनबाड़ी नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा एक ही कैम्पस में
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की विशेषपहल पर जशपुर नगर में एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान की स्थापना आगामी शिक्षा सत्र से की जाएगी, जहां एक ही कैम्पस के भीतर आंगनबाड़ी, नर्सरी से लेकर हायरसेकेण्डरी स्तर तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में दी जाएगी। इस नए आधुनिक स्कूल का संचालन संकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा किया जाएगा। यह स्कूल रेसिडेंसियल होगा।

कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में इस स्कूल के संचालन की प्राथमिक रूप रेखा तैयार कर ली गई है। संकल्प शिक्षण संस्थान परिसर में ही आवश्यकतानुसार भवन एवं हाॅस्टल का निर्माण किया जाएगा। यहां आंगनबाड़ी से लेकर 12 वीं तक के बच्चों को हिंदी एवं संस्कृत विषय को छोड़कर  अन्य सभी विषयों की शिक्षा इंग्लिश मीडियम में दी जाएगी। यहां छात्रावास भवन के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भी शासन को प्रेषित किया जा रहा है। अध्ययन-अध्यापन के लिए शिक्षकों की पदस्थापना भी योग्यतानुसार की जाएगी।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook