महासमुंद : होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम शुरू, दिक्कत हो तो 82693-79405 में काॅल मिलाएं
होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम से तीन अलग-अलग श्रेणियों में विभाजन कर सेवाएं शुरू
लक्षण रहित, लक्षण वाले और गंभीर प्रकरणों में मरीज ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी चैबीसों घंटे दिया जा रहा है निःशुल्क परामर्श
महासमुंद : जिले में कोविड-19 के दौर में होम आइसोलेट होकर उपचार लेने की सुविधाएं शुरू की जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध एवं धनात्मक प्रकरणों को लेकर तीन श्रेणियों में विभाजन किया है। जिसके अनुसार न केवल चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा रहा बल्कि आवश्यकतानुसार आगामी सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
होम आइसोलेशन की दूरभाष परामर्श सेवाओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उनके साथ जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति चाहिए वे शासकीय दूरभाष नंबर 82693-79405 पर सीधा संपर्क कर सकते हैं।
यहां तीन पालियों में प्रशिक्षित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जहा अनुभवी सलाहकारों की निगरानी में चैबीसों घंटे सातों दिन परामर्शदायी निःशुल्क सेवाएं प्रदाय की जा रही हैं।
इस संबंध में गुरूवार को दूसरी पाली में ड्यूटीरत ग्रामीण चिकित्सा सहायक डाॅ. बी.एल. मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों श्रेणियों में पहले क्रम में होम आइसोलेटेड एसिम्टोमेटिक यानी लक्षण रहित मरीज आते हैं। रोजाना सुबह-शाम उनके शरीर का तापमान, पल्स रेट और आॅक्सीजन का माप अंकित किया जाता है साथ ही दूरभाष पर ही उनके और उनके परिजनांे के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक परामर्श दिया जाता है।
इस दौरान यदि मरीजों के स्वास्थ्य में क्रिटिकल स्थिति नजर आती है, तो उन्हें क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर (जीएनएम) भेजे जाने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है। वहीं स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर होम आइसोलेटेड मरीजों को जिला चिकित्सालय के डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिस्टल में भी उपचार उपलब्ध कराने के पर्याप्त चिकित्सकीय उपबंध हैं।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल ने होम आइसोलेटेड मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे होम आइसोलेशन के लिए माॅनीटरिंग कर रही जिला स्वास्थ्य की टीम को आपेक्षित सहयोग करते रहें और जिन्हें पहले से ही अनियमित रक्तचाप (हाई बी.पी.), मधुमेह आदि की परेशानी हो या जिनके घरों में गर्भवती महिला, बच्चे या बुर्जुग हैं, होम आइसोलेशन की अवधि के दौरान वे सभी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
आवयकता होने पर कोविड-19 के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम के लैंड लाइन दूरभाष नंबर 07723-222100, 222101 पर भी निःसंकोच संपर्क कर सकते हैं। इसमें कोविड-19 के संबंध में हर तरह की जानकारी प्रदाय की जा रही है साथ ही आवश्यक चिकित्सकीय उपबंधों के बारे में भी परामर्श प्रदाय किया जा रहा है।
Leave A Comment