बलरामपुर : कलेक्टर श्याम धावड़े दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग पहुंचे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
सीआरपीएफ के अधिकारियों से नक्सली गतिविधियों के बारे में ली जानकारी
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े कुसमी विकासखण्ड के अंतर्गत सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचयात सबाग पहंुच कर वहां संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम पंचायत के सरंपच से शासन के जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन तथा सीआरपीएफ के अधिकारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों तथा सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों से ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी से प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा स्वास्थ्य केन्द्र में होने वाले संस्थागत प्रसव के बारे में पूछा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई एवं व्यवस्था को देख कर प्रसन्नता जाहीर करते हुए कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों का हौसला अपजाई किये तथा क्षेत्र के लोग को निःस्वार्थ भाव से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।

स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल पाठक एवं कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज अपनी इलाज के लिए आते हैं साथ ही यहां प्रत्येक माह 10 से 15 गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव कराया जाता है। स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य केन्द्र में प्रर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र एवं आवागमन की सुविधा न होने से यहां कार्य करना चुनौतिपूर्ण है। मोटर बाईक एम्बुलेंस ही इस क्षेत्र के मरीजों को लाने तथा ले जाने का कारगर साधन है। चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेन रोड तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने तथा स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में भूमि समतलीकरण एवं बाउण्ड्रीवाॅल कराने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने तथा परिसर में भूमि समतलीकरण एवं बाउण्ड्रीवाल हेतु शीघ्र प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सबाग की सरपंच श्रीमती कैलासो नगेशिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने शासन के जनकल्याणकारी योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सरपंच तथा सचिव को निर्देश दिये कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति बिना राशन कार्ड के न रहे। उन्होंने पंचायत सचिव को ग्रामीणों को शीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने तथा ग्राम सरपंच का प्रत्येक कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से फसल गिरदावरी तथा शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा हैं या नहीं इस संबंध में जानकारी ली। तत्पश्चात कलेक्टर श्री श्याम धावड़े सबाग स्थित सीआरपीएफ कैम्प पहुंचे वहां उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र मे नक्सल गतिविधियों तथा सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए उनके द्वारा किये गये सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया। अधिकारियांें ने कलेक्टर को अवगत कराया कि गर्मी के सीजन में क्षेत्र का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है। जिससे पेय जल एवं निस्तार हेतु समस्या होती है। उन्होंने कलेक्टर से समीप के नाले में स्टापडेम बनाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से स्थिल निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जितेन्द्र देवांगन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एन.के. वासनिक उपस्थित थे।
Leave A Comment