बलरामपुर : पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत चल रहे मोहल्ला क्लास में पहुंचे प्रमुख सचिव
डाॅ. शुक्ला ने बच्चों से कविताएं भी सुनी और पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल भी पूछे
बलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के कारण सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है। छात्र-छात्राओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ‘‘पढ़ई तंुहर दुआर’’ के अंतर्गत मोहल्ला क्लास भी संचालित किये जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने जिले में विभिन्न स्थानों पर चल रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया।

डाॅ0 शुक्ला रामानुजगंज के आरागाही, बलरामपुर के भनौरा, महाराजगंज तथा कुसमी के चांदो में मोहल्ला क्लास पहुंचकर शिक्षकों एवं छात्रों के साथ चर्चा की। मोहल्ला क्लास में शिक्षकों द्वारा नियत स्थान तय कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। कोविड-19 के इस कठिन परिस्थिति में भी बचाव मानकों को प्रयोग कर बच्चे एवं शिक्षक उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हैं।

प्रमुख सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने आरागाही में चल रहे मोहल्ला क्लास में शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चों से कोरोना संक्रमण एवं इससे बचाव के बारे में पूछा। प्राथमिक शाला भनौरा पहुंचकर उन्होंने बच्चों से गणित एवं जीव-जन्तु से जुड़े सवाल पूछे साथ ही शिक्षको से पढ़ाई के तरीको के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव डाॅ0 आलोक शुक्ला ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठ कर बड़ी आत्मीयता के साथ बात की तथा बच्चों की रूचि से जुड़े सवाल भी पूछे।
बच्चे एवं शिक्षक भी प्रमुख सचिव की सरलता से प्रभावित होकर आसानी से उनसे घुल-मिल गये। डाॅ0 शुक्ला द्वारा प्राथमिक शाला चांदो के बच्चों को कविता सुनाने को कहा गया जिस पर बच्चों ने उन्हें अपने पाठ्यपुस्तकों से विभिन्न कविताएं सुनाई। महाराजगंज के हायर सेकण्डरी स्कूल के बच्चों से प्रमुख सचिव ने नाभिकीय भौतिकी से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने सही-सही जवाब दिया। उन्होंने शिक्षकों से भी चर्चा कर पढ़ई तुंहर दुआर एवं मोहल्ला क्लास से जुड़े उनके अनुभव के बारे में जाना तथा बच्चों की रूचि की भी जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, संयुक्त संचालक श्री के0कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0कुजूर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment