ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : आयुर्वेद विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक काढ़ा का किया गया वितरण
महासमुंद : राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुष काढ़ा एक हजार 500 पैकेट एवं 09 हजार पॉम्पलेट का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. गदाधर पण्डा, तमोरा की देख-रेख में जिले के विभिन्न कार्यालयों एवं जिले के चिकित्सालयों में आज 08 सितम्बर 2020 को वितरण किया गया एवं उपयोग विधि के बारें में बताया गया।
 
इसके अलावा बचाव की जानकारी के लिए पॉम्पेलट भी प्रदाय किया गया। प्रथम चरण में शासन द्वारा प्राप्त काढ़ा का निःशुल्क वितरण किया गया।

इनमें जिला कार्यालय, जिला चिकित्सालय, जिला पंचायत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय, पंजीयक कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, क्रेडा विभाग, बाल न्यायालय कार्यालय, जिला व्यापार उद्योग कार्यालय, जिला साईबर सेल पुलिस विभाग शामिल है।

इन विभागों में प्रत्येक पैकेट में 10 दिन के लिए काढ़ा सामग्री उपलब्ध कराया गया है। शेष बचे हुए तहसील, जनपद, नगरपालिका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में काढा का वितरण 09 सितम्बर 202 को किया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर के निर्देश पर संचालनालय आयुष रायपुर से 10 क्विंटल काढ़ा की और मांग किया गया है। शासन द्वारा काढ़ा प्राप्त होने पर द्वितीय चरण में शीघ्र वितरण किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook