महासमुंद : जिले में अब तक 25 हजार से अधिक कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों की हुई जाँच
इनमें से 1035 लोगों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव
375 से अधिक लोग ठीक हो कर सुरक्षित होकर अपने घर पहुँच चुके
महासमुंद : जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण एवं कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले 285 लोगों की आरटी-पीसीआर, ट्रू-नॉट और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच की गई। जिसमें 53 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इनमें सबसे ज्यादा 33 पॉजिटिव महासमुंद ब्लाॅक से, 09 बसना, 06 बागबाहरा, 03 सरायपाली और 02 पिथौरा से पाॅजिटीव मिलेे। इन सभी के बेहतर ईलाज और उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया की जा रही है।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलन्स अधिकारी डाॅ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि महासमुंद जिले में अब तक कुल 1035 लोगों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनका जिला अस्पताल के साथ-साथ राजधानी रायपुर के अस्पतालों में बेहतर उपचार किया जा रहा है। इनमें से 378 लोग ठीक हो कर सुरक्षित अपने घर पहुँच चुके है। 643 एक्टिव केस है, इनका उपचार लगातार जारी हैै। डाॅ. छत्रपाल ने बताया कि जिले में तीन आरटी-पीसीआर, ट्रू-नॉट और रैपिड एंटीजन किट से जांच की सुविधा है। इन टेस्ट किट से अब तक 25 हजार 131 कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों की जाँच की जा चुकी है।
आरटी-पीसीआर से 23 हजार 913, ट्रू-नॉट से 02 हजार 593 और रैपिड एंटीजन किट से 09 हजार 635 व्यक्तियों की जाँच हुई है। उन्होंने कहा कि रोजाना जिले में 250 से 300 लोगों की कोविड-19 की निःशुल्क जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में तीन संचालित कोविड केयर सेंटरो में सोमवार तक 232 बेड खाली है। सोमवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेहतर उपचार के लिए भर्ती किया गया था। जिनका उपचार जारी है।
Leave A Comment