महासमुंद : अनियमित रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित कोविड-19 मरीज की मृत्यु
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरीज अनियमित रक्तचाप (बीपी) और मधुमेह (डाइबटीज) से पीड़ित था
महासमुंद : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज 8 सितंबर 2020 को कोविड-19 के एक धनात्मक प्रकरण में मृत्यु होने की पुष्टि की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने बताया कि यह व्यक्ति जिला मुख्यालय महासमुंद के 43 वर्षीय वार्ड क्रमांक-13 के निवासी था। इस कोविड-19 धनात्मक मरीज को सोमवार 07 सितंबर 2020 को जय हिन्द काॅलेज में बनाए गए कोविड केयर सेन्टर में उपचार के लिए भर्ती किया गया था।
भर्ती के समय उनमें सर्दी, खांसी या बुखार एवं कोविड-19 संबंधी कोई लक्षण नहीं दिखे, किन्तु वे पहले से ही अनियमित रक्तचाप और मधुमेह की समस्या से जूझ रहे थे और उनका उपचार भी निरंतर चल रहा था। इस दौरान आज 8 सितंबर 2020 की सुबह अचानक उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई।
उन्हें तत्काल आॅक्सीजन लगाया गया और आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई गई। चिकित्सकों ने उनकी तकलीफ को बढ़ती देख कर उन्हें जिला चिकित्सालय यानी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती करने के लिए 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी गई।
ताकि एम्बुलेन्स के माध्यम से उन्हें कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जाता, लेकिन एम्बुलेंस के पहुॅचने के पूर्व ही सुबह 8ः50 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया गया और आज ही उनका अंतिम संस्कार शासन के द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत नायब तहसीलदार श्री क्षीरसागर एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिमेष राय व स्वास्थ्यकर्मी श्री राजेश डउसेना, श्री नेहरू बघेल की उपस्थिति में किया गया।
Leave A Comment