ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : सफलता की कहानी, स्व-सहायता समूह से जुड़कर बम्हनी की श्रीमती मंजू यादव बनी सफल व्यवसायी

 महासमुंद : जिले के ग्रामीण अंचलो की महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान की मिसाल कायम कर रही है। महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम बम्हनी की श्रीमती मंजू यादव जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जय छत्तीसगढ़ स्व-सहायता समूह, आस्था ग्राम संगठन से जुड़ी हुई है।

वे बताती है कि विगत 05 अक्टूबर 2019 को मेरे जैसे अन्य महिलाएॅ स्व-सहायता समूह से जुड़कर उस समूह का नाम जय़ छत्तीसगढ़ महिला स्व-सहायता समूह रखे। समूह से जुड़ने के बाद वर्ष 2020-21 में वे स्व-सहायता समूह से दो लाख रूपए का लोन लिया। जिसमें समूह से 50 हजार रूपए का रूई बत्ती बनाने की मशीन एवं कच्चा माल खरीदा गया एवं शेष राशि से स्वयं के व्यवसाय के लिए फैंसी स्टोर्स एवं कपड़ा दूकान शुरू की।

जिससे मुझे अभी तक हजारों रूपए का फायदा हुई है, त्यौहार के समय कपड़ा एवं फैंसी सामान की बहुत मात्रा में बिक्री होती हैं, जिससे मैं काफी प्रसन्न हूं। गांव के अलावा आस-पास के लोग मेरे दुकान से कपड़ा एवं फैंसी सामग्रियाॅ खरीदते है, जिससे मुझे आर्थिक लाभ प्राप्त हो रही हैं। इस वजह से मंै अपने खर्च के साथ-साथ घर के खर्च में भी हाथ बंटा पा रही हूं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook