बलरामपुर : कलेक्टर ने गिरदावरी सत्यापन कार्य का किया औचक निरीक्षण
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम स्याही में गिरदावरी सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी को मौके पर बुलाकर विभिन्न खसरे जुड़ी जानकारी मांगी। खसरे में कितने रकबे में कौन सी फसल लगाई गई है, उसका मिलान किया और ग्रामीणों से भी संबंधित किसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पटवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गिरदावरी सत्यापन कार्यों में कोई भी लापरवाही न हो तथा सतर्कता एवं गंभीरता के साथ कार्य करें। गिरदावरी सत्यापन का कार्य त्रुटिरहित होने से ही धान खरीदी सही से हो पाएगी।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही इसकी जानकारी ली। ग्राम के उपसरपंच ने उन्हें बताया कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से गोबर खरीदी की जा रही है तथा नियमित भुगतान भी हो रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ पूरक पोषण आहार एवं रेडी-टू-इट के वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधियों से बात कर गांव की समस्याओं को दूर करने तथा प्रशासनिक सहयोग के साथ कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने ग्रामीण अधोसंरचनाओं तथा शासकीय भवनों के रखरखाव तथा उसका समुचित उपयोग करने के निर्देश भी दिए।
Leave A Comment