ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : बीमा कंपनी को नुकसान की जानकारी टोल फ्री नम्बर पर दें सकते हैं किसान
बलरामपुर : विगत दिवस जिले में बेमौसम बारिष के साथ ओलावृष्टि से उद्यानिकी फसलांे को अत्याधिक क्षति हुई है। सहायक संचालक उद्यान श्री पतराम सिंह ने जिले के समस्त उद्यानिकी फसलें लेने वाले कृषकों को सलाह दी है कि वे अपने प्रक्षेत्र के विकासखण्ड अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, बीमा कम्पनी के अधिकृत कर्मचारियों से सम्पर्क कर क्षति का आंकलन कराएं, बीमा कम्पनी द्वारा भी इस कार्य हेतु हानि निर्धारक नियुक्त किये गये हैं। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों को भी क्षति में आंकलन में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे अतिशीघ्र रिपोर्ट तैयार कर जानकारी षासन को भेजा जा सके।
 
बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित उद्यानिकी फसलों का सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिन किसानों के उद्यानिकी फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वे अपने फसल के क्षति की जानकारी बजाज एलांयस बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर दें सकते हैं। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी विभाग के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी बलरामपुर हेतु मोबाईल नम्बर 9165507130, रामानुजगंज 9174313480, वाड्रफनगर 9754926566, राजपुर 9617219198, शंकरगढ 9340217036, अथवा कुसमी हेतु 8839299336 पर भी सम्पर्क कर फसल की क्षति की जानकारी दे सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook