ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों मध्य कार्य विभाजन

बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज में पदस्थ भारतीय एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों मध्य आगामी आदेश पर्यन्त तक कार्यविभाजन/कार्याबंटन किया है। जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा श्री हरीष एस. को नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा विभाग/राजीव गांधी शिक्षा मिशन/सर्व शिक्षा अभियान, जिला महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग का प्रभार सौंपा है। 


इसी प्रकार राज्य प्रशासनिक सेवा के श्री विजय कुमार कुजूर को अपर कलेक्टर/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, तहसील रामानुजगंज/वाड्रफनगर के राजस्व एवं अपील प्रकरण में छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा-44 के तहत् अपील प्रकरण धारा 50 के तहत् पुनरीक्षण प्रकारण, धारा-88 से संबंधित बन्दोबस्त प्रकरण, धारा 240, 241 से संबंधित प्रकरण, धारा 247 से संबंधित अवैध उत्खनन/अवैध परिवहन प्रकरण के निराकरण के लिए एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के प्रकरणों के निराकरणों में कलेक्टर के मूल अधिकारियों का प्रयोग करेंगे, मोटर व्हीकल टेक्सेशन एक्ट, उत्तराधिकारी/शोध क्षमता/भारतीय नागरिकता/भवन निर्माण/ऋण भारमुक्ति आदि प्रमाण पत्र एवं तत्संबंधी प्रकरण तथा भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, भू-अभिलेख शाखा आबादी वित्त-स्थापना/लेखा, जिला कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के स्थापना से संबंधित दायित्व के साथ खाद्य, खाद्य शाखा के 01 लाख रूपये तक के जप्ती प्रकरणों में कार्यवाही का निराकण, विभागीय जांच, भू-अर्जन, खनिज, राहत, नाजरात, अधीक्षक, एस.डब्लू, वाचक, लायसेंस, जन सम्पर्क अनुदान, उद्यान, कृषि, पशुधन विभाग का दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा को भू-अभिलेख/आबादी सर्वे शाखा, भू-व्यपवर्तन, सामान्य/राजस्व अभिलेख कोष्ठ, प्रतिलिपि, सत्कार, न्यायिक शाखा, विधानसभा/लोकसभा एवं राज्यसभा प्रश्न, सहायक अधीक्षक, नक्सली पुनर्वास, जिला जेल, सूचना का अधिकार, लोक सेवा गारंटी/सिटीजन चार्टर, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम एवं मत्स्य विभाग का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को जनगणना/सांख्यिकी, नोडल अधिकारी कौशल विकास, शिकायत एवं सतर्कता शाखा, वरिष्ठ लिपिक, प्रपत्र शाखा, अधिक अन्न उपजाओ शाखा/बीस सूत्रीय, पुनर्वास, सहायक अधीक्षक राजस्व, राजस्व मोहर्रिर, पासपोर्ट एवं विदेशी नागरिकता, टी.एल./मुख्यमंत्री जन चैपाल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, पीएमजीएसवाई, सीएमजीएसवाई, अंत्यावसायी, होम गार्ड, सैनिक कल्याण बोर्ड का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, नगर पालिका/नगर पंचायत, आवक/जावक शाखा, अल्पसंख्यक, मंडी एवं मानवाधिकार/महिला/अजजा/अजा/अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग आयोग, पुरातत्व संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च/तकनीकी शिक्षा, लघु मूलक कार्य, मुख्यमंत्री की घोषणा, स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री सहायता कोष, अल्प बचत, विवाह अधिकारी, विशेष विवाह के मामले में प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook