ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : संयुक्त टीम बनाकर किया जा रहा है सर्वे का कार्य, ओलावृष्टि से हुआ है फसलों को नुकसान
बलरामपुर :  कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभगीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा कर सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि ओलावृष्टि के कारण जिले के बलरामपुर एवं रामचन्द्रपुर विकासखण्ड का बड़ा क्षेत्र प्रभावित हुआ है तथा बोई गई फसलें क्षतिग्रस्त हुई है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए कृषि, उद्यानिकी एवं राजस्व की संयुक्त टीम प्रभावित क्षेत्रों के किसानों से आवश्यक जानकारी एकत्र कर रही है।
 
पटवारियों को निर्देशत किया गया है कि सर्वे का कार्य पूर्ण करने करने के पश्चात् प्रकरण तहसील कार्यालय में यथाशीघ्र जमा करें। एसडीएम रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता एवं तहसीलदार श्री भरत कौशिक ने प्रभावित क्षेत्रों में स्वयं उपस्थित रहकर पटवारियों को सर्वे कार्य में सहयोग किया। एसडीएम रामानुजगंज ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त पटवारियों को सर्वे का दायित्व सौंपा गया है, ताकि शीघ्रता से सर्वे का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण हो और आगे कार्यवाही की जाए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook