अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
बेमेतरा :- कलेक्टर शिव अनंत तायल की उपस्थिति में जिला स्तरीय जनगणना प्रशिक्षण का आयोजन कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। वर्ष 2021 में जनगणना होनी है जिसके लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनगणना का दायित्व बखूबी निभाएॅं। एसडीएम को अपने अपने अनुविभाग में अनुविभागीय जनगणना अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह तहसीलदारों को चार्ज जनगणना अधिकारी का दायित्व एवं नायब तहसीलदारों को अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी बनाया गया।

नगरीय निकाय के सीएमओ को नगर चार्ज जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान रायपुर से आये उप निदेशक जनगणना अजय कुमार ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए जनगणना के संबंध में अवगत कराया। भारत के विकास की योजना बनाने में जनगणना की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, डिप्टी कलेक्टर देवसिंह उईके, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आर.के. ओगरे उपस्थित थे।
Leave A Comment