ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : कोरबा जिले में  मिले 23 कोरोना पॉजिटिव,  बांगो बटालियन के 5 जवान व 7 साल का पुत्र, शुक्लाखार में एक ही परिवार के 5, 15 ब्लॉक में 3 पॉजिटिव मिले
कोरबा : रविवार को कोरबा जिले में कोरोना के कुल 23 नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें बांगो बटालियन के 5 जवान और एक जवान का 7 वर्षीय पुत्र भी संक्रमित हुए हैं। शहर के 15 ब्लॉक कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्य, शुक्लाखार नवागांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव आए हैं ।
 
कटघोरा में महिला दंत रोग चिकित्सक सहित दो, करतला में एक, पुष्प वाटिका सीएसईबी कॉलोनी के निकट निवासी 1, छुरी कला में 1, ग्राम केरवा से एक, ओमपुर से एक, बरपाली व भैंसमा से एक-एक मरीज सहित कुल 23 मामले पॉजिटिव आए हैं।
 
इनमें 16 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ ही सावधानीपूर्वक कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook