ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग :  मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जनसंपर्क निधि अंतर्गत की राषि स्वीकृत
दुर्ग : गृहमंत्री एवं विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ताम्रध्वज साहू ने जनसंपर्क निधि के अंतर्गत हितग्राहियों के लिये विभिन्न वाद्य यंत्रों के क्रय हेतु 1.00 लाख रुपए की राषि स्वीकृत की है। वाद्य यंत्र व पोषाक हेतु जय माॅ निकुम्भा जस व फाग परिवार निकुम, आमीन माता महिला मण्डल गनियारी, जय माॅ लक्ष्मी एवं खेल रामायण दषहरा समिति भाठापारा कोड़िया, प्रज्ञा स्व सहायता समूह कोटनी के लिए क्रमषः 10-10 हजार रुपए , वाद्य यंत्र हेतु षिवचर्चा महिला मण्डली नेवई वार्ड 42, षांति निकेतन मानस मण्डली रिसाली वार्ड 60, देवी भजन मण्डली पुरैना, सतगुरू पंथी नृत्य दल उमरपोटी के लिए क्रमषः 5-5 हजार रुपए की राषि स्वीकृत किया है। इसी प्रकार पोषाक हेतु ग्राम रिसामा, अण्डा, चन्दखुरी एवं खोपली के लिए 5-5 हजार रुयए की राषि स्वीकृत किया है। उसी प्रकार टेबल कुर्सी के लिए मरोदा टेन्ट को 10 हजार और जंजगिरी के लिए 5 हजार रुपए की राषि स्वीकृत किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook