ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : जेईई मेन्स परीक्षा शुरू, कोरोना वायरस की वजह से विशेष इंतजाम

 परीक्षार्थियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी 


महासमुंद जिले के  आज दो परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, जिला प्रशासन ने करायी नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था 

अब तक 90 परीक्षार्थी करा चुके है पंजीयन

     महासमुंद : इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज से संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई मेन्स )JEE Mains का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा शुरू हो गई है। शारीरिक दूरी बनाए रखने से लेकर हर तरह के दिशानिर्देशों को अमल में लाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आज मंगलवार 01 सितम्बर से शुरू  6 सितंबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से 13425  परीक्षा देंगे ।
 
महासमुंद जिले से अब तक कुल 90 परीक्षार्थियों ने  राष्ट्रीय स्तर की आयोजित परीक्षा में  ज़ाने-आने के नि:शुल्क वाहन के लिए अपना पंजीयन कराया है । इनमें 30 परिक्षार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा केंद्रो तक आने-जाने के नि: शुल्क वाहन के लिए  पंजीयन कराया है। वही 13 सितम्बर को आयोजित नीट की परीक्षा के लिए अब तक 60 परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्रो तक आने-ज़ाने के लिए पंजीयन कराया है ।
 
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर परीक्षा तिथि से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र    तक जाने के लिए निशुल्क परिवहन सेवा की पूरी जानकारी स्थान, तिथि  समय  आदि भेजी जा रही है ।
 
 आज जिले के बागबाहरा से  दो परीक्षार्थी हिमांशु साहू और नेहा साहू रायपुर और भिलाई स्थित परीक्षा केंद्रो में परीक्षा देने पहुँचे । परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा हॉल में टच फ्री एंट्री थी ।छत्तीसगढ़ में 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। तीन बिलासपुर, और  एक-एक परीक्षा केंद्र रायपुर और भिलाई में बनाया गया है ।
 
कोरोना के खतरे  को देखते  हुए परीक्षा केंद्रो में  सीटिंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है और दो परीक्षार्थियों के बीच एक सीट खाली छोड़ी गई। महासमुंद जिले के विकासखंड बागबाहरा से नि: शुल्क वाहन का उपयोग कर सुबह की शिफ़्ट 9 से 12 की परीक्षा देने गए छात्र हिमांशु साहू ने बताया कि  दोनों परीक्षार्थियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी थी ।परीक्षा के लिए दो शिफ्ट (सुबह 9 से 12 और दोपहर में 3 से 6 बजे) तय की गई है। परीक्षार्थियों को सुबह डेढ़ घंटे पहले से प्रवेश मिलना शुरू हो गया। परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र  बार कोड से चेक किया गया ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook